मेरठ रोड पर आज और कल रहेगा रूट डायवर्जन, यह रूट अपनाएं

गाज़ियाबाद। एसपी ट्रैफिक एसएन सिंह के मुताबिक आज और गाजियाबाद में अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा होगी। किसी तरह की परेशानी से बचने और असावधानी के मद्देनजर भारी मालवाहक वाहनों का डायवर्जन सुबह 7 से 10 एवं दोपहर 12 से 3 बजे तक किया जाएगा।

बता दें कि उत्तर प्रदेश अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2019 का आयोजन होने के चलते मेरठ रोड पर रूट डायवर्जन रहेगा। ऐसे में वाहन चालकों इस पर यात्रा से बचे। गौरतलब है कि परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर और एक अक्तूबर को मेरठ रोड के विभिन्न कॉलेजों में होगा। इससे सबक लेते हुए और अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए यूपी पुलिस ने मेरठ रोड से भारी वाहनों का रूट डायवर्जन किया है।

यह रूट अपनाएं

वाहन चालकों से अपील की गई है कि भारी वाहन जिन्हें गाजियाबाद से मेरठ जाना है, वह एएलटी से वाया हापुड़ चुंगी, डासना पिलखुवा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। भारी वाहन जिन्हें मेरठ से गाजियाबाद आना है, वह मोदीनगर से भोजपुर हापुड़ होकर आ सकेंगे। समस्या से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर सकते हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी को यातायात नियमों का पालन करना है।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version