गाजियाबाद। एचआरआईटी ग्रुप ऑफ इन्सट्रीटयूट में बीबीए, बीसीए, एमसीए, बीकाॅम और एलएलबी, के बच्चों ने अपने जूनियर्स के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। जिसका शुभारम्भ संस्थान के वाईस चैयरमेन अंजुल अग्रवाल व महानिदेशक डॉ वीके जैन, समूह निदेशक डॉ रंजीत सिंह व एचआर आईएसटी के निदेशक डॉ निर्दोष अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन करके के किया गया।
संस्थान के वाईस चैयरमेन अंजुल अग्रवाल बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की व डायरेक्टर जनरल डॉ वी.के. जैन ने बदलते समय में कम्प्यूटर के महत्व को समझाया। संस्थान के निदेसक डॉ निर्दोष अग्रवाल ने जीवन में संस्थागत सांस्कृतिक कार्यक्रमों को समझाया व बच्चों को अनुशासन में रहकर कैरियर को कैसे आगे बढाते हैं इसके बारे में बताया।
इसमें बीबीए से मिस्टर फ्रेशर संदीप कुमार व मिश फ्रेशर मोनिका, बीसीए में मिस्टर फ्रेशर पुरू व मिश फ्रेशर आँचल, एमसीए में मिस्टर फ्रेशर जतिन व मिश फ्रेशर ईशिका, बीकाॅम में मिस्टर फ्रेशर नमन गोयल व मिश फ्रेशर आरती चैधरी और एलएलबी से मिस्टर फ्रेशर दिव्यांष व मिष फ्रेशर प्राची रहें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad