मुजफ्फरनगर : रामलीला में ताड़का की भूमिका निभा रहा कलाकार आग में झुलसा, हालत गंभीर

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामपुरी में चल रही रामलीला मंचन के दौरान रविवार देर रात भयंकर हादसा हो गया। वहां ताड़का की भूमिका निभा रहे कलाकार के आग का दृश्य दिखाते समय पूरे शरीर में आग लगने से वह बुरी तरह झुलस गया। जिसके बाद कई लोगों द्वारा कलाकार के शरीर से आग बुझाने का प्रयास किया गया । आग लगने से मैदान पर मौजूद दर्शकों में भगदड़ मच गई। बाद में बुरी तरह झुलसे कलाकार को जिला चिकित्सालय भेजा गया। उसका पूरा शरीर आग से झुलस चुका था।

रामलीला मंचन के दौरान ताड़का वध का दृश्य चल रहा था। इसे अभिनीत कर रहे कलाकार द्वारा हाथ में एक मशाल लेकर मुंह से उस पर तेल छिडऩे का दृश्य दिखाया जा रहा था। मैदान पर भारी भीड़ इस दृश्य को देखकर तालियां बजा रही थी। अचानक मशाल से उसके सुतली से बने कपड़ों में आग लग गई और  देखते ही देखते उक्त कलाकार का पूरा शरीर आग की लपटों में घिर गया।  सूत्रों के अनुसार झुलसे कलाकार का नाम अंकित पुत्र कृष्णपाल निवासी गांधी कालोनी बताया गया है। बीस वर्षीय अंकित को उसका भाई शुभम उसे जिला चिकित्सालय तथा बाद में मेरठ लेकर पहुंचा। अंकित की हालत बेहद चिंता जनक बताई गई है।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version