गाज़ियाबाद। जीडीए ने प्रताप विहार में सोमवार को अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। सात इमारतें सील कर दी गईं। एक जगह पर ध्वस्तीकरण किया गया। इस दौरान छिटपुट विरोध हुआ। पुलिस बल की मौजूदगी के कारण जीडीए की टीम कार्रवाई पूरी कर पाई। प्रताप विहार एनएच-नौ से सटा हुआ है। लोग यहां मकान खरीदने को प्राथमिकता देते हैं। इसका फायदा उठाकर बिल्डर यहां अवैध रूप से फ्लैट बना रहे हैं। लगातार नोटिस देने के बावजूद अवैध निर्माण न रुकने पर सोमवार को प्रवर्तन जोन-चार प्रभारी अधिशासी अभियंता आरपी सिंह के नेतृत्व में जीडीए की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची।
इसे भी पढ़ें :-ये हैं अंग्रेजों के जमाने के चौकीदार, फिटनेस व काम के प्रति जुनून को देख चौंक जाएँगे आप
पहले सेक्टर-12 स्थित जे-ब्लॉक में दो भवन सील किए। इनमें से एक भवन को पहले भी सील किया गया था। उसने सील हटाकर निर्माण शुरू कर दिया गया। एल, एम और के ब्लॉक में सीलिग की कार्रवाई की गई। सेक्टर-नौ में शिवपुरी और मवई रोड पर दो भवनों को सील किया गया। इसी सेक्टर में बीएच-210 में तीसरे तल पर अवैध निर्माण किया जा रहा था। उसकी शिकायत हुई थी। जीडीए की टीम ने उसे ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता योगेश पटेल, अवर अभियंता रमेश चंद्र, संजय तिवारी मौजूद रहे।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad