स्टेशन की सुरक्षा राम भरोसे, बैग चेक कराए बिना ही स्कैनर रूम से गुजरते हैं यात्री

गाजियाबाद। पुराने रेलवे स्टेशन पर सुरक्षाकर्मियों ने बैग स्कैनर मशीन का इस्तेमाल करने के लिए यात्रियों को उनके विवेक पर छोड़ दिया है। कई यात्री बैग चेक कराए बिना ही स्कैनर रूम से गुजरते रहते हैं। स्कैनर मशीन के पास बैठे सुरक्षाकर्मी मोबाइल पर वीडियो गेम खेलते रहते हैं। बता दें कि पूर्व में कई बार रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं।

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन हजारों यात्रियों का आवागमन होता है। देश के विभिन्न हिस्सों को जाने वाली ट्रेनें यहां से होकर गुजरती हैं। पूर्व में रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर स्कैनर रूम बनाया गया था। स्टेशन की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए इसमें स्कैनर मशीन लगाई गई। इसमें सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया। प्रारंभ में सुरक्षाकर्मी सतर्क रहते थे। स्टेशन पर जाने वाले यात्रियों पर विशेष नजर रखी जाती थी। वर्तमान में हालत ये है कि सुरक्षाकर्मी स्कैनर मशीन के पास बैठकर मोबाइल पर वीडियो गेम खेलते रहते हैं। यात्री बिना बैग स्कैन किए ही स्टेशन पर प्रवेश करते रहते हैं।

वहीं आरपीएफ थाना प्रभारी पीकेजीए नायडू का कहना है कि ट्रेन छूटने की वजह से कभी-कभी यात्री बिना बैग स्कैन किए स्टेशन पर आ जाते हैं। सभी यात्रियों को चेकिग के बाद ही प्रवेश दिया जाता है। यदि कोई सुरक्षाकर्मी लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यात्रियों की सुरक्षा हमारे लिए सबसे अहम है।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version