स्कूल संचालक से पांच लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में सभासद गिरफ्तार

गाज़ियाबाद। लोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्कूल संचालक से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में लोनी पुलिस ने वार्ड-27 के सभासद को गिरफ्तार किया है। दिल्ली निवासी स्कूल संचालक की तहरीर पर पुलिस ने सभासद सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद आरोपी सभासद बुधवार को बंथला रामविहार से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

दिल्ली की पुरानी मुस्तफाबाद कॉलोनी निवासी इंतजार लोनी वार्ड-27 स्थित मिलक सिटी में एसजे कॉवेंट स्कूल चलाते हैं। पुलिस के अनुसार, पीड़ित ने 10 दिनों पूर्व एसपी देहात को दी शिकायत में बताया कि बीते 21 जुलाई को वार्ड-27 के सभासद विजय पाल ने उन्हें फोन किया। फोन पर सभासद ने उनसे स्कूल चलाने की परमिशन मांगी और उनकी इजाजत के बिना स्कूल नहीं चलने देने की धमकी दी। इंतजार का आरोप है कि सभासद ने स्कूल चलाने की एवज में पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी।
रंगदारी न देने पर स्कूल पहुंच अभद्रता का आरोप

स्कूल संचालक का आरोप है कि रंगदारी नहीं देने पर सभासद विजयपाल अपने तीन से चार और साथियों के साथ 27 अगस्त को उनके स्कूल में आ धमके। रंगदारी न देने पर उक्त लोगों ने गाली-गलौच व अभद्रता की। इस घटना के बाद उन्होंने एसपी देहात से कार्रवाई की गुहार लगाई थी। लोनी एसएचओ बिजेंद्र सिंह भड़ाना ने बताया कि एसपी देहात के आदेश पर सोमवार को आरोपी सभासद और चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। बुधवार शाम आरोपी सभासद को गिरफ्तार कर लिया है।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना
एसपी देहात नीरज सिंह जादौन ने बताया कि करीब 10 दिनों पहले पीड़ित स्कूल संचालक शिकायत लेकर आए थे। पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जांच की। जांच में पता चला है कि आरोपी कुछ लोगों को लेकर स्कूल में गया था। सीसीटीवी में आरोपी साफ नजर आ रहे हैं। पीड़ित के पास धमकी देने का ऑडियो भी है। सबूतों के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। स्कूल संचालक ने दावा किया है कि उनके पास बीएसए और यूपी सरकार की तरफ से मान्यता है।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version