एक महीने के अंदर अयोध्या पर बहस पूरी करना चाहते हैं CJI, दिया निर्देश

नई दिल्ली। अयोध्या भूमि विवाद मामले में 26वें दिन की सुनवाई शुरू हो गई है। सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ में इस बात पर अभी मंथन चल रहा है कि सुनवाई पूरी होने में कितना समय लगेगा। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम अयोध्या राम जन्मभूमि मामले में 18 अक्टूबर तक सुनवाई पूरी कर लेंगे।

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि एक महीने में बहस पूरी करने के लिए सभी पक्षों को कोशिश करनी पड़ेगी। जरूरत पड़ी तो हम शनिवार को भी सुनवाई के लिए तैयार हैं। इसके बाद हमें फैसला लिखने के लिए चार हफ्तों का समय मिलेगा।

उन्होंने कहा कि मध्यस्थता को लेकर पत्र मिला। अगर पक्ष आपसी बातचीत से मसले का समझौता करना चाहते है तो इसे कोर्ट के समक्ष रखे। आप मध्यस्थता कर सकते हैं। इसकी गोपनीयता बनी रहेगी।

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने तमाम पक्षों से कह दिया है कि अयोध्या विवाद में बहस 18 अक्टूबर तक खत्म कर ली जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने तमाम पक्षों से वक्त के बारे में पूछा था। सबके जवाब आने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने समय सीमा तय कर दी है।

 

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version