कोलंबो । भारतीय क्रिकेट टीम अंडर 19 स्तर पर भी एशिया की बादशाह बन गई है । श्रीलंका के कोलंबो में भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश (Bangladesh) को रोमांचक मुकाबले में 5 रन से हराकर अंडर 19 एशिया कप जीत लिया । भारत ने सातवीं बार अंडर 19 एशिया कप जीता है । फिरकी गेंदबाज अथर्व अंकोलेकर की शानदार गेंदबाजी (28/5) के बूते टीम इंडिया ने 106 रन के मामूली से लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया और बांग्लादेश को 101 रन पर समेट दिया ।
यह लगातार दूसरा टूर्नामेंट है जिसमें भारत ने बांग्लादेश को हराकर खिताब जीता है। पिछले महीने इंग्लैंड में त्रिकोणीय सीरीज में भी भारत और बांग्लादेश के बीच ही मुकाबला हुआ था । भारत के नाम अब जूनियर और सीनियर दोनों एशिया कप हैं । पिछले साल रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने बांग्लादेश को हराकर ही सीनियर एशिया कप जीता था ।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad