आज से शुरू हो रहा दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन, कई देशों के साहित्यकार होंगे शामिल

नई दिल्ली। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में विश्व हिंदी परिषद की ओर से शुक्रवार से एनडीएमसी सभागार में दो दिवसीय (13-14) अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

सम्मेलन का उद्घाटन गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा करेंगी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अमेरिका, मॉरीशस और नीदरलैंड सहित कई देशों के हिंदी साहित्यकार शामिल होंगे।

इस अवसर पर अमेरिका से डॉ अनीता कपूर, मॉरिशस से राम रूप रोहिणी, नीदरलैंड से डॉ पुष्पिता अवस्थी, श्रीलंका से वजीरा गुनसेना, इंडोनेशिया से संत धर्मेश, उज़्बेकिस्तान से उल्फत मुखीबोवा पहुंच रहे हैं। मुख्य वक्ता के रूप में  डॉक्टर  बृज बिहारी कुमार जी होंगे, जबकि स्वागतकर्ता विश्व हिंदू परिषद के  महासचिव डॉ विपिन कुमार और एनडीएमसी सचिव रश्मि सिंह  होंगी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री कार्यालय राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह, भारी उद्योग एवं लोक उद्यम और  संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और विशिष्टट अतिथि के रूप में जदयू महासचिव केसी त्यागी होंगे कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय हिंदी संस्थान के प्रोफेसर मंजू राय करेंगी।

 

Exit mobile version