भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को मिला मौका

नई दिल्ली। 2 अक्टूबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान (Indian Cricket Team) हो गया है। टीम इंडिया ने बड़ा फैसला लेते हुए केएल राहुल को टीम से बाहर कर दिया है। शुभमन गिल को राहुल की जगह टेस्ट टीम में मौका मिला है। टीम इंडिया में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह बरकरार है। उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर मौका नहीं मिला था लेकिन इस सीरीज में उन्हें बतौर ओपनर प्रयोग किया जा सकता है।

टीम इंडिया की टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्‍तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्‍वर पुजारा, अजिंक्‍य रहाणे( उपकप्‍तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्‍मद शमी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और शुभमन गिल।

भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम
भारतीय टीम 2 अक्टूबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। पहला मैच विशाखापट्टनम में होगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर को पुणे और तीसरा टेस्ट रांची में खेला जाएगा। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी। जिसका पहला मैच 15 सितंबर को धर्मशाला, दूसरा टी20 मोहाली में और आखिरी मुकाबला बेंगलुरू में होगा।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Exit mobile version