भारतीय सेना ने पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) की मदद से घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों को ढेर कर दिया। दरअसल, पाकिस्तान का बैट स्क्वायड जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन सेक्टर से लगी सीमा से भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। यह घटना अगस्त के पहले सप्ताह की है, जिसका वीडियो अब जारी किया गया है।
सेना ने ढेर कर दिए थे पांच से सात घुसपैठिए
वीडियो में पाकिस्तानी सेना और हथियारों से लैस आतंकियों के शव दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, 31 जुलाई और 1 अगस्त की दरम्यानी रात भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम चौकी पर पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) के घुसपैठ कराने के लिए किए गए एक हमले को नाकाम कर दिया था। इस दौरान सात घुसपैठिए मारे गए थे। बैट में आमतौर पर पाकिस्तानी सेना के विशेष बल के जवान और आतंकवादी शामिल होते हैं।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad