गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण ने क्रॉसिग रिपब्लिक के 22 बिल्डरों को नोटिस भेजा है। उन्हें पूर्णता प्रमाण पत्र लेने की प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए एक माह का वक्त दिया है। नोटिस में यह चेतावनी भी दी गई है कि निर्धारित वक्त में पूर्णता प्रमाण पत्र नहीं लिया तो नक्शा निरस्त कर दिया जाएगा।
एनजी9 पर बसे क्रॉसिग रिपब्लिक में 22 ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों में लोग रहने लगे हैं। लेकिन अभी तक बिल्डरों ने पूर्णता प्रमाण पत्र जीडीए से हासिल नहीं किया। पिछले दिनों जीडीए में इस बिदु को लेकर समीक्षा हुई। सामने आया कि प्रमाण पत्र के अभाव में आवंटियों को कब्जा पत्र नहीं मिल पाया है। वहीं जीडीए को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। पूर्णता प्रमाण पत्र से पहले शमन की कार्रवाई की जाएगी। इससे जीडीए को शुल्क मिलने पर आय होगी। दोनों के हितों के बारे में सोचते हुए जीडीए में बिल्डरों को नोटिस देने का निर्णय हुआ था। इस मामले में क्रॉसिग रिपब्लिक से नोटिस देने की शुरुआत हुई है। 22 सोसायटी के बिल्डरों को नोटिस भेजा गया है।
बाकी क्षेत्रों के लिए नोटिस हो रहे तैयार
जीडीए के सचिव संतोष कुमार राय ने बताया कि राजनगर एक्स्टेंशन, वैशाली, भोपुरा और इंदिरापुरम के बिल्डरों को नोटिस भेजने की तैयारी चल रही है। संबंधित प्रवर्तन जोन के के प्रभारी नोटिस तैयार कर रहे हैं। उनको भी एक माह में पूर्णता प्रमाण पत्र लेने का समय दिया जाएगा।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad