एनएच-9 पर यूपी गेट के पास हिंडन कैनाल पर बन रहे पुल के ऊपर गार्डर रखने का काम दो फेज में किया जाएगा। पहले फेज में 31 अगस्त से तीन सितंबर और दूसरा सात से 10 सितंबर तक चलेगा। रात 10 से सुबह पांच बजे तक राजनगर एक्सटेंशन से एलिवेटेड रोड होते हुए दिल्ली जाने वाले रास्ते को बंद किया जाएगा। डायवर्जन के लिए एनएचएआई ने यातायात पुलिस को पत्र लिखा है।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। हिंडन कैनाल पर गार्डर रखने का काम किया जा रहा है। दो फेज में एनएचएआई डायवर्जन कर काम करेगा। इसमें 31 अगस्त से 03 सितंबर और सात सितंबर से 10 सितंबर तक काम चलेगा। यह काम रात 10 से सुबह पांच बजे तक किया जाएगा। इसके लिए यातायात को पूरी तरह से रोका जाएगा।
एसपी ट्रैफिक एसएन सिंह ने बताया कि एलिवेटेड रोड पर राजनगर एक्सटेंशन से दिल्ली जाने वाले वाहनों को रोका जाएगा। एलिवेटेड रोड से वाहन दिल्ली की ओर नहीं जा सकेंगे। वाहन लिंक रोड यूपी गेट और न्यू लिंकरोड से एनएच नौ होते हुए दिल्ली की ओर जा सकते हैं।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad