मुरादनगर – जलालाबाद के दीपक ने 9 दिन में 14 पहाड़ियों पर लहराया तिरंगा, बनाया नया रेकॉर्ड

मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव जलालाबाद निवासी सेना के जवान दीपक कुमार ने नौ दिन में 14 पहाडिय़ों पर चढाई करके तिरंगा फहराने की कीर्तिमान स्थापित किया हैं। नौ दिन के अंदर दीपक ने अपनी दो साथियों के साथ मिलकर सात किलोमीटर पहाड़ों पर चढाई की। लगातार 14 चोटियों पर तिरंगा फहराने वाले सेना के जवान ने क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं। गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया।

मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव जलालाबाद निवासी दीपक कुमार भारतीय थल सेना में लांसनायक पद पर तैनात हैं। दीपक कुमार सेना की सेना की इंडिय़न आर्मी मांउटिंग टीम का हिस्सा हैं। दीपक कुमार के परिवार में उनकी मां अनिता देवी ,पत्नी पिंकी ,पुत्री छाया (6 वर्ष), पुत्र दक्ष(५ वर्ष)के अलावा भाई राहुल व बहन शालू ,चीनू है। 12 साल पहले दीपक कुमार भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। इस समय दीपक कुमार की पोस्टिंग जम्मू कश्मीर में तैनात हैं। ऊंचाई पर चढने के अनुभव को देखते हुए । दीपक कुमार की पोस्टिंग जल्द ही मांउटिंग टीम में कर दी थी।

दीपक कुमार ने बताया की दो साल तक पहाड़ों पर चढने की ट्रेनिंग दी गई। दीपक कुमार अब तीन दर्जन से अधिक देश विदेश की ऊंची ऊंची चोटियों को तिरंगा फहरा चुके है। इस बार उन्होने नौ दिन के अंदर 14 चोटियों पर तिरंगा फहराकर देश व अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। गांव जलालाबाद पहुंचने पर गांव वासियों ने दीपक का जोरदार स्वागत किया ।

व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version