आईएनएक्स मीडिया केस – 2 सितंबर तक बढ़ी चिदंबरम की सीबीआई कस्टडी

आईएनएक्स मीडिया केस में पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पांच दिन के हिरासत की मांग की। इस पर जज भड़क गए और कहा कि आपने (सीबीआई) पहले दिन ही 15 दिन क्यों नहीं मांगा? आप चिदंबरम से रोज कितनी देर तक सवाल करते है?

कोर्ट के सवाल पर सीबीआई ने कहा कि हम रोजाना 8 से 10 घंटे पूछताछ करते हैं। इस पर जज ने कहा कि आप 10 घंटे पूछताछ करते हैं और मुझे केवल इतना कम पेपर दे रहे हैं। राउज एवेन्यू कोर्ट ने चिंदबरम की हिरासत 2 सितंबर तक सीबीआई को दी है।

सीबीआई के वकील ने कोर्ट में कहा कि दूसरी बार रिमांड की अवधि बढ़ने से कई चीजें अन्य सामने आ सकती हैं। हिरासत के दौरान चिदंबरम से कई मामलों में पूछताछ हो रही है। इस मामले की विस्तृत जांच के लिए सीबीआई हर संभव कोशिश कर रही है, लेकिन हिरासत मिलने से कई अहम मामलों की जानकारी मिल सकती है।

व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version