चंद्रशिला अपार्टमेंट के फ्लैटों की कीमत 20 फीसदी तक कम हो गई है। अब टू बीएचके के विभिन्न साइज वाले फ्लैट 43.14 लाख से 56 लाख तक में मिल सकेंगे। इसमें बचे 66 फ्लैटों को बेचने के लिए प्राधिकरण छह सितंबर से ऑनलाइन स्कीम निकाल रहा है। इस योजना का लाभ उन लोगों को भी मिलेगा जिन्होंने पहले मकान बुक करा रखा है। उन्हें घटी हुई कीमत पर फ्लैट की रजिस्ट्री की जाएगी।
पुराने बस अड्डे के निकट हापुड़ रोड पर सिहानी गेट थाने के बराबर में जीडीए की चंद्रशिला अपार्टमेंट योजना का काम लगभग पूरा हो चुका है। हालांकि यह योजना दो साल देरी से चल रही है। अब जीडीए इसमें बचे हुए 66 फ्लैटों को बेचने के लिए छह सितंबर से ऑनलाइन स्कीम निकाल रहा है। यह एक महीने तक चलेगी।
इच्छुक व्यक्ति जीडीए की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अब सिर्फ फिनिशिंग के काम का अंतिम दौर चल रहा है। जो इस महीने पूरा हो जाएगा। इसलिए प्राधिकरण छह सितंबर से स्कीम निकाल रहा है। उन्होंने बताया कि पहले इन फ्लैटों की कीमत काफी ज्यादा थी, लेकिन अब इन्हें रिवाइज किया गया है। इसके चलते इनकी कीमत में 20 फीसदी तक की कमी आई है। इसमें मुख्य रूप से दो साल देरी का ब्याज सहित कई अन्य मदें शामिल है।
आपको बता दें कि इस योजना को लांच करते ही यहां की 12 मंजिला के 120 फ्लैट बिक गए थे। लेकिन योजना इतनी लेट हो गई कि 50 फीसदी से ज्यादा आवेदकों ने अपने पैसे वापस ले लिए। इस कारण ही यहां फ्लैट बिना बिके रह गए हैं। इस योजना में टू बीएचके विद स्टडी रूम के फ्लैट की पुरानी कीमत 66 लाख रुपये थी जिसे घटाकर 56 लाख रुपये कर दिया गया है। इसी तरह टू बीएचके विद थ्री बालकनी के फ्लैट की कीमत 52 लाख 44 हजार रुपये से घटाकर 43 लाख 14 रुपये की गई है।
टू बीएचके विद फोर बालकनी कैटेगरी के फ्लैट 44 लाख 73 हजार रुपये में मिलेंगे। पहले इसकी कीमत 54 लाख 24 हजार रुपये निर्धारित की गई थी। जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा ने बताया कि चंद्रशिला अपार्टमेंट के फ्लैटों की कीमत में 15 से 20 फीसदी तक की कमी की गई है। इस योजना की स्कीम छह सितंबर से निकाली जा रही है। लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ड्रा के जरिये फ्लैटों का आवंटन किया जाएगा।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad