खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा के प्रति उपभोक्ताओं और खाद्य व्यापारियों को जागरूक करने के लिए गुरुवार को भी अभियान चला गया है। जिसके तहत लोनी, हर्ष विहार और भोपुरा में कुल 83 खाद्य पदार्थों की निःशुल्क जाँच की गई। वहीं, इस जाँच में 76 नमूने मानक के अनुरूप रहे, जबकि शेष 7 नमूने मानक के अनुरूप नहीं पाए गए।
बता दें कि विभाग द्वारा 20 अगस्त से 24 अगस्त तक खाद्य सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत उपभोक्ताओं और खाद्य व्यापारियों को जागरूक करने के उद्देश्य से विभाग द्वारा खाद्य पदार्थों की मुफ्त जाँच की जा रही है। इस दौरान लिए गए नमूनों की जाँच में आए परिणामों के आधार पर कोई विधिक कार्यवाही नहीं की जाती है।
मुख्य खाद्य सुरक्षा एवं अभिहित अधिकारी एन.एन. झा की अगुवाई में गठित इस टीम का हिस्सा खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह, बी.के. सिंह, प्रिय सिंह और सतेंद्र सिंह तोमर रहे। वहीं, एन.एन. झा से हमारा गाजियाबाद को मिली जानकारी के अनुसार विभाग की टीम 23 अगस्त को खोड़ा व इंदिरापुरम में, जबकि 24 अगस्त को वसुंधरा और वैशाली में जागरूकता कार्यक्रम चलाएगी।