केंद्र सरकार द्वारा देश की 41 आयुध निर्माणियों (आर्डिनेंस फैक्ट्रियों) का निगम निगमीकरण कर निजी क्षेत्र में बेचने के विरोध में तीनों फेडरेशन से संबंधित यूनियनों के नेताओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल कर मुरादनगर आयुध निर्माणी के गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है । अनिश्चितकालीन हड़ताल व धरना प्रदर्शन को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं lआयुध निर्माणी गेट पर भारी पुलिस बल तैनात किया गयाl
आज मुरादनगर आयुध निर्माणी फैक्ट्री में कार्य करने वाले कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है l सभी कर्मचारी गेट के सामने धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जता रहे हैंl यूनियनों के नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार 41 आयुध निर्माणियों का निगमी करण कर निजी क्षेत्र को बेचने की तैयारी कर रही है जिसके विरोध में सभी आयुध निर्माणी कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है ।
आयुध निर्माणियों के निगमीकरण के विरोध में रक्षा क्षेत्र के तीनों फेडरेशनों बीपीएमएस , एआईडीईएफ, सीडीआरए और लोकल यूनियनों ने सभी आयुध निर्माणियों में हड़ताल का आह्वान किया थाl हड़ताल को सफल बनाने के लिए यहां संयुक्त संघर्ष समिति बनाई गई थी जिसके सभी नेताओं ने एक मत से सभी से शांतिपूर्वक हड़ताल को सफल बनाने का अनुरोध किया । कर्मचारियों ने निर्माणियों के निगमीकरण के विरोध में अपनी एकजुटता बुलन्द करते हुए सरकार से निगमीकरण के फैसले को वापस लेने की मांग की । हड़ताल के मद्देनजर आयुध निर्माणी प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये थे ।
स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सैकडों पुलिस के जवानों और पीएसी के जवानों के काफ़िले से आयुध निर्माणी मुरादनगर के मुख्यद्वार को सुबह से छावनी में तब्दील कर दिया था । सुरक्षा के कड़े चाक चौबंद के बीच भी कर्मचारियों ने अपने भविष्य और निर्माणी के भविष्य को बचाये रखने के लिए समर्पित दिखे। सरकार के मनमाने फैसले के विरोध में यह गुस्सा साफ प्रदर्शित कर रहा था l कर्मचारी अपनी मांग मनवाने तक हड़ताल को सफल बनायेंगे ।
इस मौके पर सुनील त्यागी, शशि भूषण, अनिल कौशिक, शिवनाथ यादव, विरेन्दर चौधरी, तेजेंद्र चौधरी, विनोद त्यागी, अरूण त्यागी, अरूण कुमार, अरविंद कुमार, कुमेर सिह, रजनीश श्रीवास्तव, अजय शर्मा, विनोद शर्मा, इनामुल्ला खान, मुनीराज त्यागी, कुलदीप शर्मा, आरूण चौधरी, विपिन शर्मा, आशीष कुमार, मनोज कुमार आदि हजारों कर्मचारी शामिल रहेl
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post