अनुच्छेद 370 – मोदी सरकार के फैसले से सभी लोगों को मिलेगा सही लाभ

बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को ट्वीट कर केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जम्मू और कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म करने के फैसले का स्वागत किया है। उन्‍होंने लिखा कि इससे बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के बौद्ध अनुयायियों को ख़ुशी मिली है।

मायावती ने आर्टिकल 370 से संबंधित दो ट्वीट किए। उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा, ‘संविधान की सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय की मंशा को देश भर में लागू करने हेतु जम्मू-कश्मीर को विशेष का दर्जा देने वाले अनुच्‍छेद 370 और 35A को हटाने की मांग काफी लंबे समय से की जा रही थी। अब बीएसपी उम्मीद करती है कि इस संबंध में केंद्र सरकार के फैसले का सही लाभ वहां के लोगों को आगे मिल सकेगा।’

बसपा सुप्रीमो ने आगे लिखा, ‘इसी प्रकार जम्मू-कश्मीर से लेह-लद्दाख को अलग से केंद्रशासित क्षेत्र घोषित किए जाने से ख़ासकर वहां के बौद्ध समुदाय के लोगों की बहुत पुरानी मांग अब पूरी हुई है। बीएसपी इसका भी स्वागत करती है। इससे पूरे देश में विशेषकर बाबा साहेब डॉक्‍टर भीमराव अम्बेडकर के बौद्ध अनुयायी काफी खुश हैं।’

आपको बता दें कि सोमवार को जब गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन और आरक्षण बिल पेश किया तो सबसे पहले इसका समर्थन बसपा ने किया था। बसपा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने राज्यसभा में कहा कि बसपा इस विधेयक का समर्थन करती है। उन्होंने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर से संबंधित आर्टिकल 370 का बसपा समर्थन करती है। हम चाहते हैं कि बिल पास हो जाए। हमारी पार्टी आर्टिकल 370 और अन्य बिल के खिलाफ नहीं है।’

व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version