गाज़ियाबाद – बारिश ने उमस से दी राहत तो जलभराव ने बढ़ा दीं मुश्किलें

गाज़ियाबाद में मंगलवार को सुबह की शुरुआत से झमाझम बारिश हो रही है। बारिश ने जहां पिछले कुछ दिनों से चल रहे गर्मी और उमस भरे माहौल से निजात दिलाई है वहीं स्कूल और ऑफिस टाइम के दौरान हुई इस बारिश से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। गाज़ियाबाद के अलावा नोएडा, गुरुग्राम और दिल्ली के कई स्थानों से भी भारी बारिश की खबरें आ रही हैं।

मौसम वैज्ञानिकों ने अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश जारी रहने का अनुमान व्यक्त किया है। स्काईमेट वेदर के महेश पलावत ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से उत्तरी क्षेत्र में बारिश होने की उम्मीद थी। हालांकि, यह देश के पूर्वी हिस्से में केन्द्रित रहा।उन्होंने कहा कि इस समय मानसून राजस्थान, उत्तर मध्य प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल में सक्रिय है। इसका पश्चिम हिस्सा मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र की ओर आगे बढे़गा।
वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि मंगलवार और बुधवार को बारिश होने की संभावना है लेकिन अगले सोमवार तक मानसून की सामान्य वर्षा जारी रहेगी। इससे पहले, मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को शहर में एक या दो स्थानों पर तेज बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया था। सोमवार सुबह में शहर का न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और आर्द्रता का स्तर 85 प्रतिशत दर्ज किया गया था।

जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त
सुबह सवेरे से हो रही बारिश से गाज़ियाबाद के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। इसमें गौशाला अंडरपास, मालीवाड़ा, रमते राम रोड, इंदिरापुरम और वसुंधरा के कई क्षेत्र शामिल हैं। एनएच24 पर बने अंडरपासों में भी पानी भरने के कारण जाम लगने की खबर है।

व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version