सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारत के शेयर बाजार की शुरुआत तेज गिरावट के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में ही सुबह 9.54 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स की गिरावट बढ़कर 575.34 अंकों तक पहुंच गई और यह 36,542.88 पर कारोबार करते देखा गया। निफ्टी भी लगभग इसी समय 180.65 अंकों की कमजोरी के साथ 10,816.70 पर कारोबार करते देखा गया। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 276.05 अंकों की तेज गिरावट के साथ 36,842.17 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 101.55 अंकों की कमजोरी के साथ 10,895.80 पर खुला।
आपको बता दें कि शेयर बाजार में शुक्रवार को घटे भाव पर लिवाली निकलने से गिरावट थम गई थी। वाहन, आईटी और वित्तीय कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 100 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ था। हालांकि, अमेरिका की चीन से किये जाने वाले आयात पर नये सिरे से शुल्क लगाने की घोषणा से वैश्विक बाजारों में गिरावट दर्ज की गई थी। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 99.90 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 37,118.22 अंक पर बंद हुआ था। इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 17.35 अंक यानी 0.16 प्रतिशत बढ़कर 10,997.35 अंक पर पहुंच गया था। आवास ऋण देने वाली कंपनी एचडीएफसी का शेयर 1.75 प्रतिशत बढ़ गया था। कंपनी का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 46 प्रतिशत बढ़कर 3,203.10 करोड़ रुपये रहा था, इससे उसके शेयर में तेजी आई थी।
लाभ में रहने वाले अन्य शेयरों में भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, हीरो मोटो कार्प, टीसीएस, एल एंड टी और टाटा मोटर्स थे। इनमें 6.02 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई। वहीं दूसरी तरफ भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील, एनटीपीसी, ओएनजीसी, पावर ग्रिड, वेदांता, आईसीआईसीआई बैंक तथा आईटीसी नुकसान में रहे। इनमें 2.76 प्रतिशत तक की गिरावट रही थी।
विश्व भर के बाज़ारों में है गिरावट का माहौल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चीन के 300 अरब डालर की वस्तुओं के आयात पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा व चीन की तरफ से जवाबी कार्रवाई की चेतावनी से वैश्विक बाजारों में गिरावट का रुख रहा था। शेयर बाजारों के पास उपलब्ध अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी निवेशकों ने गुरुवार को 1,56.55 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे थे। एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्की नुकसान में रहे। वहीं यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा था।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad