CCD के मालिक और पूर्व विदेश मंत्री के दामाद वीजी सिद्धार्थ लापता, आखिरी बार नेत्रावति नदी के पास दिखे, तलाश जारी

पूर्व विदेश मंत्री और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के दामाद वीजी सिद्धार्थ मैंगलुरु से लापता है। सिद्धार्थ कैफे कॉफी डे के संस्थापक हैं। सूत्रों के मुताबिक, उन्हें आखिरी बार नेत्रावति नदी के पास देखा गया था। बेंगलुरु में कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार और बीएल शंकर एसएम कृष्णा के घर पहुंचे।वहां लोगों की काफी भीड़ एकत्रित है। पुलिस द्वारा उनकी तलाशी लगातार जारी है।

बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर संदीप पाटिल ने कहा, ‘सोमवार को वह सकलेशपुर जाने के लिए बेंगलुरु से निकले थे। लेकिन रास्ते में उन्होंने अपने ड्राइवर से कहा कि मैंगलुरु चलिए। नेत्रवति पुल पर जाकर वह अपनी कार से उतर गए। उन्होंने ड्राइवर से कहा कि वह आगे चले जाएं और रुक जाएं। वह चलकर वहां आएंगे।’ इसके बाद से ही वे लापता हो गए। उनकी तलाशी के लिए डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है। वहीं नाव और स्थानीय मछुआरों की मदद से नदी में तलाशी की जा रही है।

आपको बता दें, सितंबर 2017 में सिद्धार्थ के दफ्तर पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा था। सिद्धार्थ की गिनती देश के सबसे ज्यादा कॉपी बीन की सप्लाई करने वाले लोगों में की जाती है। माइंडट्री की वेबसाइट पर उनकी प्रोफाइल के मुताबिक उनका परिवार करीब 130 सालों से ज्यादा समय से कॉफी के बिजनेस में हैं।

 

 

व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

 

व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version