गाज़ियाबाद। बीते दिन डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के 19वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में गाज़ियाबाद के प्रसिद्ध आईएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज को विश्वविद्यालय के विकास में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहे। आईएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज को यह सम्मान प्राप्त होना संस्थान के मैनेजमेंट, फैकल्टी एवं विद्यार्थियों के लिए एक गर्व का विषय है। गौरतलब हो कि, वर्ष 2002 से आईएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज एकेटीयू का अभिन्न अंग है तथा उत्तर प्रदेश में उच्च गुणवत्ता की तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ एकेटीयू की विभिन्न तकनीकी, प्रशासनिक एवं कल्याणकारी योजनाओं को मूर्त रूप देकर सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान देता रहा है।
समारोह में प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन, प्राविधिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह एवं एकेटीयू के कुलपति डॉ. विनय पाठक आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में एकेटीयू के प्रथम कुलपति डॉ. दुर्ग सिंह चैहान एवं द्वितीय कुलपति डॉ. प्रेमव्रत को भी सम्मानित किया गया।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad