रोजाना हो रही बारिश से प्रदूषण हुआ कम, जलभराव से बढ़ी परेशानी

गाज़ियाबाद में कई दिनों से रोजाना हो रही बारिश से वायु प्रदुषण से तो राहत मिली है लेकिन शहर में जगह जगह जलजमाव से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। जिले का वायु प्रदूषण बीते दो माह के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। शनिवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 54 दर्ज किया गया। वहीं पीएम-10 53 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की माने तो बारिश जारी रहने तक वायु प्रदूषण ग्रीन जोन में ही बना रहेगा।

रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश से शहर में फिर जलभराव हो गया। शनिवार सुबह 11 बजे से करीब एक बजे तक जमकर बारिश हुई। थोड़ी देर के लिए रुकने के बाद फिर से बारिश शुरू हो गई। इससे मौसम तो सुहावना हो गया, लेकिन शहर के नाले लबालब भर गए और पानी सड़कों पर जमा होने लगा। सबसे खराब हालत नगर निगम कार्यालय के सामने नवयुग मार्केट में हुई। गोशाला अंडरपास पानी से लबालब भर जाने से यहां वाहनों का आवागमन बंद हो गया।

यहां भी हुआ जबरदस्त जलभराव
नेहरू नगर सेकेंड के ए, बी, सी, ई, एफ ब्लाक, नेहरू नगर थर्ड, अशोक नगर, मालीवाड़ा, जटवाड़ा, पटेल नगर, लोहिया नगर, राजनगर, संजय नगर, कविनगर, विवेकानंद नगर, कैला भट्ठा, पंचवटी, मॉडल टाउन, गांधी नगर, विजयनगर, प्रताप विहार के विभिन्न सेक्टर, सेवा नगर, नंदग्राम, वैशाली, वसुंधरा, राजेंद्र नगर।

 

 

व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version