गाज़ियाबाद के मेरठ रोड दुहाई स्थित श्री जगन्नाथ चैरिटेबल कैंसर अस्पताल द्वारा रविवार (21 जुलाई) को निःशुल्क कैंसर एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर हापुड़ के स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित मोदी जनाना अस्पताल में सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक चला। जिसमें वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डाॅ. ऋषि कुमार गुप्ता, वरिष्ठ कैंसर सर्जन डाॅ. ज्ञानेन्द्र मित्तल तथा जनरल फिजीशियन डाॅ. राजीव शर्मा ने मरीजों की जांच की।
शिविर में कुल 53 लोगों की स्वास्थ्य जाँच हुई, जिसमें सात लोगों में कैंसर की पुष्टि हुई। उनमें भी तीन लोगों को पहले से पता था कि उन्हें कैंसर है, जिनका दूसरे अस्पताल में इलाज भी चल रहा था। बाकी चार मरीजों का डॉ. ऋषि कुमार गुप्ता और डॉ. ज्ञानेंद्र मित्तल ने बायोप्सी जांच की जिनमें कैंसर की पुष्टि हुई। अब वे श्री जगन्नाथ चैरिटेबल कैंसर अस्पताल में आकर अपना इलाज कराएँगे। शिविर में सौली, गाँठ, ट्यूमर एवं अन्य संभावित कैंसर मरीजों की जाँच समेत कैंसर की स्क्रीनिंग तथा साधारण रोगों के जाँच की सुविधा भी निःशुल्क उपलब्ध कराई गई।
गौरतलब है कि, चैरिटेबल रेट पर प्रभावी इलाज के चलते श्री जगन्नाथ चैरिटेबल कैंसर अस्पताल पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विशेष स्थान रखता है। जिसकी स्थापना कैंसर के मरीजों की बेहतर चिकित्सा सेवा के लिए कैंसर चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा 10 अक्टूबर 2007 में की गई थी। स्थापना के बाद से ही यह अस्पताल कैंसर के मरीजों की सेवा के लिए समर्पित रहा है।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad