जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के सदस्यों ने जिला मुख्यालय पर धरना दिया। सदस्यों ने डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा।

फाउंडेशन के राष्ट्रिय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या से देश में संसाधनों की कमी, सामाजिक, आर्थिक एवं पर्यावरण संकट उत्पन्न हो गया है। ऐसे में देश को संभावित गृहयुद्घ से बचाने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून बिल संसद से पारित कराकर उसे लागू करवाया जाए। ताकि देश की स्थिति विकट होने से बच सके। जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर 125 सांसदों के हस्ताक्षर युक्त मांगपत्र भी राष्ट्रपति को सौंपा गया है। अध्यक्ष ने बताया कि संस्था अपनी मांग को लेकर पिछले पांच वर्षों से आंदोलन चला रही है।

इस अवसर पर डॉ. हरपाल सिंह चौहान, महेश आहूजा, वीके अग्रवाल, बीके शर्मा हनुमान, नेपाल सिंह, आरएम गर्ग, अजीत अग्रवाल, एसएस राणा, सुनीता भटिया, वन्दना त्यागी, नरेश सिंघल, आदि मौजूद रहे।