‘सभी मोदी चोर हैं’ कहने पर फंसे थे राहुल गांधी, पटना कोर्ट से मिली बड़ी राहत

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार, 6 जुलाई को मानहानि के मामले में पटना की एक अदालत में पेश हुए। उन्हें 10 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई है। उनके खिलाफ ये मामला बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने दर्ज करवाया है।

दरअसल, राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान ‘मोदी’ उपनाम को लेकर टिप्पणी की थी। 13 अप्रैल को कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी रैली में राहुल गांधी ने कहा था कि, ‘मेरा एक सवाल है। सभी चोरों के नाम में मोदी क्यों हैं चाहे वह नीरव मोदी, ललित मोदी और नरेंद्र मोदी हों? हमें नहीं पता कि इस तरह के और कितने मोदी सामने आएंगे।’

सुशील मोदी ने इसी बयान को लेकर राहुल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। उन्होंने कहा था कि, ‘राहुल ने मोदी सरनेम वाले सभी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई और आहत किया।’

अदालत में पेश होने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि, ‘जो भी आरएसएस और नरेंद्र मोदी जी की विचारधारा के खिलाफ खड़ा होता है उस पर हमला किया जाता है। अदालत में केस किए जाते हैं। आगे उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई संविधान को बचाने की है, गरीबों और किसानों के लिए खड़े होने की है।’

गौरतलब हो कि, लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के पराजय की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है।

 

Exit mobile version