ENG vs NZ – सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दोनों टीमों के बीच आज रोमांचक मुकाबला

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड बुधवार, 3 जुलाई को यहां विश्व कप के ग्रुप चरण के अपने आखिरी मैच में जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे। यहां तक की हार से भी दोनों टीमों की उम्मीदें समाप्त नहीं होंगी और दस टीमों के बीच राउंड रोबिन आधार पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में उनके पास आगे बढ़ने का मौका बना रहेगा। अगर इंग्लैंड इस मैच में हार जाता है तो पाकिस्तान अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश पर जीत दर्ज करके उससे आगे निकल सकता है।

न्यूजीलैंड हार जाता है तो फिर बांग्लादेश और पाकिस्तान के मैच में से कोई एक ही कीवी टीम के बराबर 11 अंक हासिल कर सकती है। इस विश्व कप में न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी समस्या उनके सलामी बल्लेबाज रहे हैं। मार्टिन गुप्टिल और कॉलिन मुनरो नहीं चल पाए हैं और खुद कप्तान केन विलियम्सन ने यह बात मानी कि टीम को शुरुआत अच्छी चाहिए। विलियम्सन इस विश्व कप के 40वें मैच तक सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 6वें नंबर पर थे। टॉम लैथम भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं। अनुभवी रॉस टेलर जरूर सफल रहे हैं। गेंदबाजी में कोई कमी नहीं रही है।

इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय ने भारत के खिलाफ मुकाबले से टीम में फिर वापसी की। और ये काफी कामयाब भी रही। पहले विकेट के लिए 160 रन की साझेदारी हुई थी और रॉय ने 66 रन बनाए थे। लियम प्लंकेट ने शानदार गेंदबाजी की और टीम इंडिया के 3 विकेट लिए। इस बात की संभावना कम ही है कि इंग्लैंड अपनी टीम में कोई बदलाव करेगी।

संभावित दोनों टीमें 

इंग्लैंड: इयोन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, लियम प्लंकेट, क्रिस वॉक्स, आदिल राशिद और मार्क वुड।

न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, हैनरी निकोलस, रॉस टेलर, टॉम लाथम, जिम्मी नीशम, हेनरी निकोलस, ईश सोढी, लॉकी फॉग्र्यूसन, मिशेल सैंटनर और ट्रेंट बोल्ट।

 

व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

 

Exit mobile version