गाजियाबाद। मोदीनगर के निवाड़ी थाना क्षेत्र में गंगनहर पटरी मार्ग पर सोनिया विहार रेगुलेटर के पास छह वर्षीय बच्ची का शव मिला है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
ACP रितेश त्रिपाठी ने बताया, ‘मंगलवार को गाजियाबाद पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि निवाड़ी थाना क्षेत्र में गांव अबूपुर के पास गंगनहर किनारे एक बच्ची का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस पहुंची। बच्ची के सिर और माथे पर चोट का एक निशान है। उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। पहचान करने के लिए पुलिस टीमों को आसपास के जनपदों में रवाना किया गया है।’ ग्रामीणों ने बताया, ये शव करीब 24 घंटे पुराना प्रतीत हो रहा है। गंगनहर किनारे झाड़ियों में शव पड़ा हुआ था। एक राहगीर ने इसको देखा और फिर पुलिस को सूचना दी।