1. महिला ने घर में घुसकर 20 हजार रुपये उड़ाए साहिबाबाद के राजेंद्रनगर स्थित पंचशील पार्क में एक अनजान महिला ने घर में घुसकर 20 हजार रुपये की नकदी चुरा ली। वारदात के समय मकान मालिक मनीष कुमार घर से बाहर थे, जबकि उनकी मां दूसरी मंजिल पर थीं। चोरी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
2. गाजियाबाद में गरजा बुलडोजर, अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का डंडा गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) का अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त एक्शन जारी है। जीडीए की टीम ने जिले में अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनियों और कॉलोनाइजर के दफ्तरों को ध्वस्त कर दिया। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि शहर में अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
3. चलती कार में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान गाजियाबाद के साहिबाबाद स्टेशन कट के पास गुरुवार देर रात चलती कार में अचानक आग लग गई। चालक रंजीत ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा ली। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
4. नशा पिलाकर किया गया यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ घिनौनी वारदात हुई। पीड़िता का आरोप है कि करीब नौ महीने पहले एक जानने वाले ने उसे घुमाने के बहाने बुलाया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसका यौन शोषण किया। आरोपी ने घटना का अश्लील वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
Discussion about this post