1. एनसीआर को मिली सौगात: सड़कें और उद्योग को बढ़ावा
उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने हालिया बजट में गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर और हापुड़ के विकास के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं। इन घोषणाओं में सड़कों का विस्तार और औद्योगिक क्षेत्र को प्रोत्साहित करने की योजना शामिल है। गाजियाबाद में नार्दर्न पेरिफेरल रोड (एनपीआर) के निर्माण की योजना बनाई गई है, जबकि बुलंदशहर में रिंग रोड बनाई जाएगी। वहीं, नोएडा में आईटी सेक्टर को प्रोत्साहित करने के लिए नई योजनाएं प्रस्तावित की गई हैं। इन विकास योजनाओं से न केवल यातायात व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि औद्योगिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।
2. गोविंदपुरम में किराना स्टोर में लाखों की चोरी
गाजियाबाद के कविनगर क्षेत्र में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। गोविंदपुरम पुलिस चौकी के सामने स्थित किराना स्टोर में चोरों ने शटर उखाड़कर लाखों रुपये की नकदी और सामान चुरा लिया। व्यापारी विवेक सुधाकर की पारस ट्रेडर्स नामक दुकान से देसी घी के 50 टिन, 42 पेटी ड्राई फ्रूट, बीड़ी और सिगरेट की कई पेटियां चोरी हो गईं। पीड़ित व्यापारी ने बताया कि पिछले एक महीने में दो बार उनकी दुकान के बाहर रखे नमक के बोरे भी चोरी हो चुके हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
3. नौकरी के नाम पर धोखा: युवती से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग
मोदीनगर में एक युवती के साथ नौकरी दिलाने के बहाने दुष्कर्म किए जाने की घटना सामने आई है। आरोपी मोनू ने न केवल पीड़िता को नौकरी का झांसा दिया, बल्कि उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसने छह महीने तक युवती का शोषण किया। मानसिक तनाव में आकर पीड़िता ने परिजनों को अपनी आपबीती सुनाई, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। यह मामला महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से गंभीर सवाल खड़े करता है।
4. मृत व्यक्ति को जिंदा दिखाकर बीमा राशि की ठगी
गाजियाबाद में मृत लोगों को जिंदा बताकर बीमा राशि हड़पने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। संभल पुलिस ने ऐसे गिरोह को पकड़ने का दावा किया है, जो मृतकों के नाम पर बीमा करवाकर लाखों रुपये का फर्जीवाड़ा कर रहा था। गाजियाबाद के तीन मृतकों के नाम पर 28.41 लाख रुपये का बीमा क्लेम लिया गया। इस गिरोह से जुड़ी एक महिला की तलाश में पुलिस लोनी पहुंची, लेकिन वहां मकान बंद मिला। पुलिस अब इस पूरे गिरोह की जांच में जुटी है।
5. ग्राफिक डिजायनर के अपहरण की कोशिश, अधमरा कर छोड़ा
गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर-2 के निवासी ग्राफिक डिजायनर अतुल बघेल पर चार युवकों ने जानलेवा हमला किया। 16 फरवरी की रात 8:30 बजे वैशाली सेक्टर-4 की पुलिया के पास इन हमलावरों ने उन्हें रोककर बेरहमी से पीटा और अपहरण की कोशिश की। किसी तरह बचकर घर पहुंचे अतुल ने पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Discussion about this post