गाजियाबाद। शिक्षिका को हिप्नोटाइज कर टप्पेबाजों ने उनके तीन लाख के गहने उतरवा लिए। इसके बदले में उन्हें रुमाल में बंद तीन पत्थर व आर्टिफिशियल चूड़ियां दे गए। मामले की तहरीर पर पुलिस ने टप्पेबाजी का मुकदमा लिखकर जांच शुरू कर दी है।
शिक्षिका रेनू गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वह शाम साढ़े छह बजे कृष्णा सफायर साेसायटी की तरफ जा रही थीं। सोसायटी के गेट नंबर-2 के पास दो युवकों ने उनसे आनंद विहार जाने का पता पूछकर पैदल चलने की बात कही। उन्होंने युवकों को ऑटो से जाने के बारे में कहा तो बड़ा युवक उन्हें कुछ देर तक घूरने लगा। इस बीच वह अपना होश खो बैठीं। दोनों शातिर उन्हें पास के पार्क में ले गए। वहां उन्हें बातों में फंसाकर चार सोने की चूड़ियां और चार अंगूठी उतरवा ली और रूमाल में बांध लिया। टप्पेबाज के पास दूसरे रूमाल में तीन पत्थर और एक आर्टिफिशियल चूड़ी पहले से बंधी थी। उसने असली गहनों वाले रूमाल को बदलकर उन्हें दूसरा देकर पर्स में रखने के लिए कहा। कुछ देर बाद आरोपी ने अपने साथ छोटे युवक को खाना खिलाने की बात कही और दोनों भाग गए।
होश आया तो भाग चुके थे टप्पेबाज
शिक्षिका ने कुछ देर बाद ठीक होकर रूमाल खोला तो पत्थर और नकली चूडी देखकर उसके होश उड़ गए। मामले की जानकारी पर इंदिरापुरम पुलिस पहुंची और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर टप्पेबाजों की तलाश शुरू कर दी। इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से टप्पेबाजों की पहचान कर तलाश तेज कर दी है। शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रहे हैं।
Discussion about this post