गाजियाबाद। होटल में प्रेमिका का कत्ल करके भागने वाले युवक अजहरुद्दीन को पुलिस ने एनकाउंटर में गिरफ्तार किया है। आरोपी के पैर में बुलेट लगी है। उसने पूछताछ में कबूला कि प्रेमिका शहजादी की हत्या की थी। क्योंकि वो किसी और के साथ शादी कर रही थी।
22 अक्टूबर को होटल में शहजादी निवासी हापुड़ की लाश डासना इलाके के होटल रोहन एन्क्लेव में मिली थी। इससे पहले शहजादी के परिजनों को उसके दोस्त कहे जाने वाले प्रेमी अजहरुद्दीन ने फोन करके इसकी सूचना दी और वहां से भाग निकला। पुलिस ने शव बरामद करके पोस्टमार्टम कराया तो रिपोर्ट में मौत की वजह स्पश्ट नहीं हो सकी। हालांकि जहर के लक्षण मिलने पर डॉक्टर ने शव का बिसरा प्रिजर्व कर लिया था। इधर, पुलिस अजहरुद्दीन की तलाश में जुट गई। जबकि गुरुवार सुबह पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार किया है। बाद में उसे अस्पताल लाया गया और इलाज के बाद पूछताछ शुरू कर दी गई।
ऐसे किया था कत्ल
आरोपी ने कबूला कि उसने बातचीत के बहाने शहजादी को होटल में बुलाया था। यहां पहले उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीली गोलियां दीं। जबकि इसके बाद तकिये से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर डाली। इसके बाद वह रात होने का इंतजार करता रहा और होटल के कमरे में ही रहा। जबकि बाद में अपने दोस्त जलाल के साथ बाइक पर सवार होकर वहां से भाग निकला। आरोपी ट्रेनों में यहां-वहां सफर करता रहा। ताकि सही लोकेशन पुलिस को न मिल सके। एसीपी सलोनी अग्रवाल ने बताया, गुरुवार तड़के नायफल रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में अजहरुद्दीन पकड़ा गया है। उसके एक पैर में गोली लगी है। जबकि अजहरुद्दीन का साथी जलाल फरार हो गया है।
किसी और से कर रही थी शादी
आरोपी ने कबूला कि गर्लफ्रेंड की अगले महीने होने वाली शादी से नाखुश था। अजहरुद्दीन के मुताबिक, पिछले करीब चार साल से मेरा जोया से प्रेम-प्रसंग था। उसके लिए मैंने अपना घर तक छोड़ दिया था और परिवार से अलग होकर कस्बा डासना के कल्लूगढ़ी में अलग होकर रह रहा था। उसकी जरूरतों को पूरा करने के लिए मैंने अपनी जमीन भी बेच दी थी। इसके बावजूद वो अगले महीने दिल्ली निवासी युवक से निकाह करने जा रही थी। अजहरुद्दीन ने बताया, मुझे ये बात बेहद बुरी लगी क्योंकि जोया ने भी उस रिश्ते का विरोध नहीं किया। मैंने बातचीत के लिए जोया को इस होटल में बुलाया था। मैंने उसे समझाने का प्रयास किया। वो नहीं मानी तो हत्या कर दी।
Discussion about this post