कौशांबी। यूपी के कौशांबी से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां, 20 साल पहले सुपुर्द-ए-खाक हुए एक मौलाना अपने बेटे के सपने में आकर अपना कब्र सही कराने और उसकी मरम्मत करने को कहा। इसके बाद जब बेटे ने पिता की कब्र दुबारा खुदवाई तो पिता का शव देख कर हैरान रह गए।
कड़ा धाम थाना के दारा नगर मोहल्ले मे मौलाना अंसारूल कादरी की मजार है। उनका परिवार की मजार के पास ही घर बना कर रहता है। मौलाना अंसारूल कादरी की मौत 20 साल पहले (अक्तूबर 2003) को हो गई थी। वह अपने पीछे 3 बेटों (अब्दुल कादिर, अख्तर सुभानी, नूरानी, कौसर रब्बानी) का भरा पूरा परिवार छोड़ गए थे। मौलाना अंसारूल सुन्नी जमात के धर्म गुरु (मौलाना) बताए जाते हैं। जिनके इंतकाल (मृत्यु) के बाद उन्हें अंतिम इच्छा के मुताबिक घर के समीप कब्र में दफन कर मजार बना दी गई।
कब्र में बड़ी मुश्किल हो रही
मरहूम मौलाना अंसारूल के परिवार के 2 बेटे अब्दुल कादिर व कौसर रब्बानी पिता अंसारूल कादरी की विरासत को संभाल कर मौलाना (धर्म गुरु) है। छोटे बेटे कौसर रब्बानी ने बताया, पिछले 3 दिन से उनके पिता मौलाना अंसारूल कादरी उनके ख्वाब (सपने) मे आकर यह कह रहे थे, कि वह कब्र में बड़ी मुश्किल हो रही है। कब्र में उनके पास पानी और मिट्टी आ रही है। उस मिट्टी को निकाला जाए। मेरी कब्र को साफ कराया जाए।
कब्र में शव मिला ताजा
कौसर रब्बानी के मुताबिक, ‘उसने सपने की बात अपने परिवार मे भाईयों को बताई। जिस पर धर्मगुरु से राय लेकर मजार की कब्र को पूरी हिफाजत से खोलकर साफ सफाई का काम शुरू किया गया। दावा किया जा रहा है कि कब्र के अंदर आज भी उनके पिता की लाश (जनाजा) और उससे लिपटा कफन तरोताजा (20 साल पहले की तरह) उन्हें दिखाई पड़ा। कफन बिल्कुल साफ था। उन्होंने सपने वाली बात को भी कब्र के अंदर सही पाया। कब्र के पास पानी पाया गया है। जिसको साफ कराया गया।
कब्र को फिर से सही कराकर बंद कर दिया गया है
कब्र को दुरुस्त करा कर उसे दोबारा पूरे अहतराम (सम्मान सहित) के साथ वापस मिट्टी डाल कर दफन कर दिया गया। कब्र में जनाजे के 20 साल बाद भी सही सलामत होने की खबर लगते ही देखने वालों का मजमा लग गया। लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है।
Discussion about this post