दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के दिल्ली स्थित आवास पर बुधवार की सुबह से प्रवर्तन निदेशालय (ED)की छापेमारी चल रही है। माना जा रहा है कि शराब घोटाले के मामले में सांसद संजय सिंह के आवास पर यह छापेमारी की गयी है। संजय सिंह का शराब घोटाले में दाखिल चार्जशीट में नाम शामिल था। संजय सिंह के करीबियों से भी पूछताछ की जा चुकी है।
आप सांसद संजय सिंह से पहले भी पार्टी के कई बड़े नेता की एजेंसियां जांच कर चुकी हैं। बताया जा रहा है कि जिस वक्त आप संसद के घर छापेमारी की गई उसे वक्त वह घर पर नहीं थे। आप सांसद दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ दिल्ली से बाहर गए हुए हैं। संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी पर उनके पिता का कहना है, विभाग अपना काम कर रहा है, हम उनका सहयोग करेंगे। मैं उस समय का इंतजार करूंगा जब उनको क्लियरेंस मिल जाएगी।
बीजेपी की बौखलाहट है कार्रवाई
आप संसद के घर भी छापेमारी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी चाहे कितने छापेमारी कर ले हमारे नेताओं और हमारे पास कुछ नहीं मिलेगा। बीजेपी के कुछ नेताओं ने हमारे आवास के मरम्मत में करोड़ों रुपए खर्च करने का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच कराई है। जनता भाजपा की सभी चाल समझ चुकी है। यह छापेमारी की कार्रवाई बीजेपी की बौखलाहट है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, पिछले एक साल से देख रहे हैं कि तथाकथित शराब घोटाले का शोर किया हुआ है लेकिन इनको एक भी पैसा नहीं मिला। करीब 1,000 से अधिक छापे मारे गए और कहीं से भी कोई रिकवरी नहीं हुई। कभी बोलते हैं कि क्लासरूम घोटाला हुआ, बसों की खरीद में घोटाला हुआ इन्होंने हर चीज़ में जांच करा ली। संजय सिंह के यहां भी कुछ नहीं मिलेगा। अगले साल चुनाव आ रहे हैं और इनको (भाजपा) लग रहा है कि यह हारने वाले हैं तो यह हारते हुए आदमी की हताश कोशिशें नज़र आ रही हैं।
लड़ाई जारी रहेगी
छापेमारी को लेकर संजय सिंह ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कहा कि मोदी की दादागिरी चरम पर है। मैं मोदी की तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं। ईडी की फर्जी जांच को पूरे देश के सामने उजागर किया। ईडी ने मुझसे गलती मानी। उन्होंने कहा कि जब कुछ नहीं मिला तो आज मेरे सहयोगी अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के घर छापेमारी की कार्रवाई की गई। सर्वेश के पिता कैंसर से पीड़ित है यह जुल्म की इंतहा है चाहे जितना जुल्म करो लड़ाई जारी रहेगी।
वहीं सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट और दिल्ली भाजपा सचिव बांसुरी स्वराज ने कहा, ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार और आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार में लिप्त है… शराब घोटाले में उन्होंने अपने चुनिंदा शराब कारोबारियों की जेबें भरी हैं… उन्होंने तय कर लिया था कि दिल्ली को शराब का शहर बनना है… संजय सिंह और अन्य बड़े नेता इसमें लिप्त हैं इसलिए छापेमारी हो रही है… YSR नेता राघव मंगूटा और कारोबारी का दिनेश अरोड़ा का अनुमोदक बने है और वे जानते हैं कि इस घोटाले में क्या-क्या हुआ है। इस वजह से नए तथ्य सामने आए हैं जिसकी वजह से यह छापेमारी हुए हैं… अजीब बात है कि यह वही पार्टी है जो भ्रष्टाचार विरोधी नारे पर चुनी गई थी और आज यह INDIA गुट का अभिन्न अंग है।’
Discussion about this post