दिल्ली। राजधानी में गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। दिल्ली पुलिस ने ड्रोन की मदद से लाश मिलने की जगह की तलाशी ली है। इस मामले में धारा 302 यानी हत्या के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस अफसर ने बताया कि सबूत जुटाने के लिए सर्च अभियान अभी जारी है।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, उन्हें सुबह 9.15 बजे सूचना दी गई कि फ्लाइओवर के पास कुछ मानव अंग पड़े हैं। अंगों को कई जगह बिखेरा गया था। अभी तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है। इस मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी नॉर्थ सागर सिंह कलसी ने बताया कि जमुना खादर इलाके में दो टुकड़ों में कटी हुई बॉडी मिली है। मौके पर एफएसएल और क्राइम टीम पहुंचकर छानबीन कर रही है। शुरुआती दौर में लग रहा है कि मृतक की उम्र 35 से 40 साल के बीच में होगी। कोतवाली थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आसपास के इलाकों में भी छानबीन की जा रही है।
हफ्ते भर पहले भी आया था ऐसा एक और मामला
पिछले सप्ताह पुलिस को सफदरजंग अस्पताल के पीछे जंगल में एक सड़ी-गली लाश मिली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था। अभी यह भी पता नहीं चल सका है कि शव महिला का है या पुरुष का है। पुलिस 174 सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज शव की पहचान करने की कोशिश कर रही है। बताया जा रहा था कि शव करीब 15 दिन पुराना है और शव के ऊपर नमक डाला गया था, जिससे उसकी पहचान भी नहीं पा रही है।
श्रद्धा मर्डर केस से दहल गई थी दिल्ली
पिछले साल 27 साल की श्रद्धा को कथित रूप से उसके बॉयफ्रेंड आफताब पूनावाला ने गला घोंटकर मार डाला था। फिर लाश के 30 से ज्यादा टुकड़े कर अलग-अलग जगह फेंक दिए थे। आफताब ने श्रद्धा के शव के टुकड़े-टुकड़े कर उन्हें 18 दिन तक ठिकाने लगाया था। उसने कुछ अंग फ्रिज में भी रखे थे। मामला करीब छह महीने बाद खुला जब श्रद्धा के पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। आफताब को दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था। फिलहाल उसका ट्रायल चल रहा है।
Discussion about this post