मुंबई। सीबीआई ने अक्टूबर 2021 में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार करने वाले एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ एक सतर्कता रिपोर्ट के आधार पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि समीर वानखेड़े आर्यन खान मामले में 25 करोड़ रुपये वसूलने की योजना बना रहे थे। इस बीच अभिनेता शाहरुख खान और मुम्बई समीर वानखेड़े के बीच की व्हाट्स एप चैट सामने आई है। यह चैट आर्यन खान की गिरफ्तारी के दौरान का है।
समीर वानखेड़े ने कथित क्रूज ड्रग्स मामले में बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया था। उस वक्त समीर मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुंबई जोन के प्रमुख थे। आर्यन खान को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया था। मई 2022 में पर्याप्त सूबतों के अभाव में आर्यन खान को आरोपों से मुक्त कर दिया गया था।
समीर वानखेड़े पर आर्यन खान की रिहाई के लिए शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपये वसूलने की साजिश रचने का आरोप है। अब समीर वानखेड़े ने अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए ये चैट जारी की है।
वहीं अपने ऊपर लगे आरोपों के जवाब में समीर वानखेड़े ने खुद को निर्दोष बताते हुए एक याचिका दायर की। याचिका में टेक्स्ट बातचीत के स्क्रीनशॉट की तरह दिखने वाले अटैचमेंट शामिल हैं। उन स्क्रीनशॉट्स में सबसे ऊपर ‘शाहरुख खान’ का नाम है। समीर वानखेड़े ने दावा किया है कि आर्यन खान की गिरफ्तारी के वक्त उन्होंने शाहरुख खान की मदद की थी। उन्होंने शाहरुख खान से बात कर आर्यन के साथ नरमी बरती थी।
शाहरुख खान ने समीर वानखेड़े को कई मैसेज किए थे। शाहरुख ने समीर से बार-बार मैसेज में इस बात की गुजारिश की थी कि वो आर्यन खान को जेल में ना रखें और उनके बेटे के साथ थोड़ा नरमी से पेश आए। शाहरुख खान ने एक मैसेज में कहा, ”प्लीज मेरे बेटे आर्यन को जेल में मत रखो, मैं आपसे भीख मांगता हूं…वो टूट जाएगा।”
यहां पढ़ें शाहरुख खान और समीर वानखेड़े की पूरी व्हाट्सएप चैट
- स्क्रीनशॉट के मुताबिक शाहरुख खान ने कथित तौर पर समीर वानखेड़े से गुजारिश करते हुए कहा, ”प्लीज उसे (आर्यन) जेल में नहीं रहने देने क्योंकि वो पूरी तरह से टूट जाएगा।”
- शाहरुख ने मैसेज किया, “ईश्वर के लिए उसके साथ नरमी बरतो। मैं कसम खाता हूं कि मैं आने वाले वक्त में हर समय तुम्हारे साथ खड़ा रहूंगा और तुम्हारी मदद करूंगा कि तुम क्या हासिल करने की कोशिश कर रहे हो। यह एक आदमी का वादा है और तुम मुझे इतना जानते हो कि मैं अच्छा हूं। मैं आपसे विनती करता हूं कि कृपया मुझ पर और मेरे परिवार पर दया करें। हम लोगों का एक नॉर्मल ग्रुप है और मेरा बेटा थोड़ा खुले मिजाज का है लेकिन वह एक अपराधी की तरह जेल में रहने के लायक नहीं है। ये आप भी जानते हैं। प्लीज मैं आपसे भीख मांगता हूं।”
- शाहरुख खान ने मैसेज किया, “मैं तुमसे भीख मांगता हूं यार, प्लीज उसको जेल में मत रहने दो। वह एक इंसान के रूप में टूट जाएगा। कुछ चंद लोगों की वजह से उसकी आत्मा को गहरा धक्का लगेगा। आपने (समीर वानखेड़े) वादा किया था कि आप मेरे बच्चे को सुधारेंगे, उसे ऐसी जगह नहीं भजेंगे, जहां जाकर वह पूरी तरह टूट जाएगा।”
- शाहरुख खान ने मैसेज किया, ”अगर कानून के एक अधिकारी के रूप में आप नियमों के तहत मेरे लिए कुछ भी, जिस भी तरीके से संभव हो मदद कर सकते हैं तो प्लीज कीजिए। मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगा। मुझे तकनीकी जानकारी नहीं है।”
- शाहरुख खान ने आगे कहा, ”प्लीज मेरी बातों पर गौर कीजिए… यह एक बड़ा एहसान होगा क्योंकि मेरा परिवार सिर्फ उसे घर में देखना चाहता है ना कि किसी कुख्यात जेल में अपराधी होने का ठप्पा लगते हुए। यह सच में उसके भविष्य में मदद करेगा और इसलिए मैं एक पिता के रूप में उचित अनुरोध से परे इसे बना रहा हूं। मुझे आशा है कि आप कृपया उसके लिए इस पर विचार करेंगे।”
क्या है पूरा मामला?
2 अक्टूबर 2021 को एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर रेड मारी थी। एनसीबी को शिप पर रेव पार्टी होने की जानकारी मिली थी। पार्टी शुरू होने से पहले 8 लोगों को पकड़ा गया था। इनमें आर्यन खान और उनके दो दोस्त (अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धामेचा) भी शामिल थे। एनसीबी अफसरों को आर्यन के पास से किसी भी तरह का नशीला पदार्थ नहीं मिला था। स्टारकिड को पहले एनसीबी की कस्टडी में रखा गया फिर आर्थर रोड जेल भेजा गया। कई दफा उनकी जमानत अर्जी खारिज हुई। आर्यन 28 दिन तक जेल में रहने के बाद रिहा हुए थे। शाहरुख ने अपने बेटे की रिहाई के लिए पूरा जान लगा दी थी।
Discussion about this post