गाजियाबाद। साहिबाबाद के डीएलएफ इलाके में भाजपा पार्षद यशपाल पहलवान द्वारा पुलिसकर्मियों को धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो हुआ है। इस वीडियो में भाजपा नेता क्षेत्र में पुलिसकर्मियों द्वारा दुकानदारों पर कार्रवाई किए जाने से नाराज होकर पुलिसकर्मियों को धमकाते दिखाई दिए। उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र में अपराध बढ़ रहा है, लेकिन पुलिस गरीबों को परेशान कर रही है।
सोशल मीडिया में वायरल करीबन 2 मिनट के इस वीडियो में पार्षद दुकानदारों पर कार्रवाई से गुस्सा होकर पूरी चौकी का इलाज करने की बात कह रहे हैं। पार्षद ने कहा कि दिमाग ठीक कर लो, वरना पूरी चौकी का इलाज करवा दूंगा। दरोगा कौन सा कलक्टर लग रहा है, यहां गाड़ी चोरी हो रही हैं और तुमने लूट मचा रखी है। वीडियो में भाजपा पार्षद यशपाल पहलवान ने पुलिसकर्मियों को व्यापारियों के साथ धरना शुरू करने की भी चेतावनी दी।
वीडियो आला अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, पार्षद यशपाल पहलवान का कहना है कि डीएलएफ में पुलिस चालान के नाम पर उगाही कर रही है। इससे पहले गौरव श्रीवास्तव व्यापार मंडल अध्यक्ष के साथ चौकी इंचार्ज ने बदतमीजी भी की थी। इसके बाद व्यापारियों ने डीसीपी से शिकायत की थी। ठेली-पटरी वाले से पुलिस उगाही कर रही है। आए दिन गुंडागर्दी हो रही है चोरियां बढ़ रही हैं। इसकी लिखित शिकायत भी की है। डीसीपी डॉ. दीक्षा शर्मा का कहना है कि वीडियो वायरल होने पर उसका संज्ञान लेकर जांच कर रहे हैं। जांच पूरी होने पर कार्रवाई की जाएगी।
Discussion about this post