साहिबाबाद। मोहन नहर मेट्रो स्टेशन के पास से साहिबाबाद पुलिस ने पांच बाज और एक चील के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया हालाँकि बाद में उसे थाने से ही जमानत दे गयी है। मामले की शिकायत सांसद मेनका गांधी तक पहुंची। उन्होंने पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा से फोन पर बात कर आरोपी को पकड़ने के लिए कहा। दो घंटे बाद ही पुलिस ने उसे नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पीएफए(पीपुल फार एनिमल) की टीम ने आरोपित को जाल में फंसाकर पकड़वाया। गौरव गुप्ता का कहना है कि उन्हें दिल्ली जामा मस्जिद से तस्कर का नंबर मिला था। फोन पर बात करने के बाद दनवीत सिंह संधू नाम के तस्कर ने बाज और चील बेचने का सौदा किया। योजना के तहत उन्होंने उसे रविवार शाम 4:30 बजे मोहन नगर मेट्रो स्टेशन के पास बुलाया था। जैसे ही वह बस से उतरा तो तुरंत पुलिस की मदद से टीम ने आरोपी को पांच बाज व एक चील के साथ पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि वह 44 हजार 500 रुपये एक बाज और 15 हजार रुपये में चील बेचता था। उन्होंने तस्करी करने पर उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और वन्यजीव प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया।
कल पुलिस ने तस्कर को दी थी जमानत
सोमवार को उसे पुलिस ने थाने से ही जमानत दे दी। जब यह जानकारी पीएफए के कार्यकर्ताओं को हुई तो वह आक्राेशित हो गए। उन्होंने पीएफए की संस्थापिका व सांसद मेनका गांधी को पूरे मामले में अवगत कराया। सांसद मेनका गांधी ने पुलिस आयुक्त को फोन कर आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर संबंधित धारा में जेल भेजने के लिए कहा। कमिश्नर ने मामले में साहिबाबाद पुलिस से रिपोर्ट तलब की तो अधिकारियों के पसीने छूट गए। उसे दो घंटे में नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया।
गौरव गुप्ता ने बताया कि आरोपित के छूटने के बाद उन्हें फोन कर तस्करों ने धमकी दी। इसके बाद उन्हें पता चला कि पुलिस ने आरोपित को छोड़ दिया है। आरोपित पंजाब का रहने वाला है। पाकिस्तान से उसके तार जुड़े हो सकते हैं। उन्होंने आईबी से भी जांच कराने की मांग की है।
वहीं पूनम मिश्रा, सहायक पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिस ने धारा को ठीक से समझा नहीं था और उसे थाने से जमानत दे दी थी। आरोपित को दोबारा से पकड़ लिया गया है। मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Discussion about this post