जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन दूसरे दिन भी जारी है। बारामूला के क्रेइरी इलाके में बीते सोमवार रात को सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अपना ऑपरेशन बंद कर दिया था, लेकिन मंगलवार सुबह से ही एनकाउंटर जारी है। गौरतलब है कि बीते सोमवार को बारामूला के क्रेइरी इलाके में आतंकी हमले में 3 जवान शहीद हुये थे। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने 3 घंटे के अंदर जवानों की शहादत का बदला लेते हुये 2 आतंकियों को मार गिराया था। जानकारी के मुताबिक इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के अभी और भी आतंकी मौजूद है। सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है। जहां से अब आतंकियों का बचकर जाना मुश्किल है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूरज की पहली किरण के साथ ही सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अपना ऑपरेशन शुरू कर दिया है। दोनों ओर से भारी गोलीबारी जारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने भी बताया था कि मारे गए आतंकियों में सोपोर का रहने वाला सज्जाद हैदर भी शामिल है। बता दें कि सज्जाद लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर है और नये युवाओं को आतंकी संगठनों में भर्ती कराता था। साथ ही वो कई राजनीतिक हस्तियों और सुरक्षाबलों पर आतंकी हमले का मास्टरमाइंड भी था।
मारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post