कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश की है। श्रीनगर के बडगाम में रविवार देर रात आतंकियों ने एक कार में ब्लास्ट किया। बडगाम के शेखपोरा के पास वाथुरा-दूनइवारा रास्ते पर हुए इस धमाके में सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत की बात है कि धमाके से जान-माल को नुकसान नहीं हुआ है। इस धमाके के बाद स्थानीय पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने इलाके की घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
आतंकियों ने बम धमाके को अंजाम देने के लिए एक लावारिस कार का इस्तेमाल किया था। धमाके की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पूरे इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और तलाशी जारी हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।
बता दें पिछले हफ्ते भी जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में कड़ी सुरक्षा के बावजूद हरि सिंह हाइट स्ट्रीट के पास आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया था जिसमें 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
बता दें आज से जम्मू कश्मीर में पोस्टपेड मोबाइल सर्विसेज बहाल होने जा रही हैं। 370 हटने के लगभग 70 दिनों बाद आज दोपहर 12 बजे से 40 लाख से ज्यादा मोबाइल फोन एक्टिव हो जाएंगे। राज्य सरकार ने दो दिन पहले पोस्टपेड सेवाओं पर पाबंदी हटाने का फैसला लिया था।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post