आईपीएल 2025 में एक शानदार और दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला, जिसमें पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रन से हराया। यह लो-स्कोरिंग मैच मुल्लांपुर में खेला गया, जहां पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 111 रन बनाए, लेकिन उनके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर कोलकाता को महज 95 रन पर ही ढेर कर दिया।
पंजाब की गेंदबाजी ने मचाया धमाल
पंजाब किंग्स के लिए युजवेंद्र चहल ने एक शानदार गेंदबाजी की और चार विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता। यह उनकी गेंदबाजी का ही कमाल था कि कोलकाता की पूरी टीम 95 रन पर सिमट गई, और पंजाब किंग्स ने आईपीएल इतिहास में सबसे छोटे लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। चहल को इस मैच से पहले फिटनेस टेस्ट से गुजरना पड़ा था, क्योंकि उन्हें कंधे में चोट लगी थी, लेकिन उन्होंने इस मुश्किल के बावजूद शानदार प्रदर्शन किया।
पंजाब के कोच रिकी पोंटिंग ने मैच के बाद कहा, “हृदय गति अब भी तेज है। मैं अब 50 साल का हो चुका हूं, लेकिन इस तरह के मैचों को देखने की आदत नहीं है। हम 112 रन का बचाव करते हुए 16 रन से जीत हासिल करने में सफल रहे।” पोंटिंग ने चहल की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा, “चहल को कंधे की चोट के बावजूद फिटनेस टेस्ट से गुजरना पड़ा, और जब मैंने उन्हें मैदान पर देखा, तो मैंने उनसे पूछा कि क्या वे ठीक हैं? उन्होंने कहा कि वे पूरी तरह से फिट हैं, और फिर उन्होंने जिस तरह की गेंदबाजी की, वह शानदार था।”
केकेआर की हार पर रहाणे ने लिया जिम्मा
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने हार की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली। उन्होंने कहा, “मैं इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं, मैंने गलत शॉट खेला था।” रहाणे ने मैच के बाद प्रसारकों से कहा, “रिव्यू लेने का फैसला गलत था, लेकिन मैं पक्का नहीं था कि गेंद विकेट के बाहर जाएगी।” रहाणे के आउट होते ही केकेआर की पारी लड़खड़ा गई और उन्होंने आखिरी आठ विकेट 33 रन के अंदर गंवा दिए।
रहाणे ने केकेआर की बल्लेबाजी को लेकर कहा, “पिच आसान नहीं थी, लेकिन 111 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल किया जा सकता था। हमारी बल्लेबाजी ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया। हमारी टीम ने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन बल्लेबाजी में हम लापरवाही दिखा गए। पूरी टीम को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।”
पोंटिंग ने टीम की लड़ाई की सराहना की
पोंटिंग ने अपनी टीम की सराहना करते हुए कहा, “अगर हम यह मैच हार भी जाते, तो भी मुझे गर्व होता कि हमारे गेंदबाजों ने जिस तरह से प्रदर्शन किया। हम बल्लेबाजी में असफल रहे, लेकिन गेंदबाजी में हमने वह कमी नहीं होने दी। हमें विश्वास था कि हम जल्दी विकेट ले सकते हैं और हमने सही तरीके से खेला।”
इस मैच से जुड़े कुछ अहम पहलू
– पंजाब किंग्स ने आईपीएल में सबसे छोटे लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। – युजवेंद्र चहल ने मैच जिताऊ प्रदर्शन किया और 4 विकेट झटके। – अजिंक्य रहाणे ने खुद को हार की जिम्मेदारी दी और कहा कि उनकी टीम ने खराब बल्लेबाजी की। – कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाए।
इस मुकाबले ने यह साबित कर दिया कि आईपीएल में कभी भी किसी भी टीम के लिए कुछ भी संभव है। एक छोटे लक्ष्य का बचाव करना जितना कठिन होता है, उतना ही मजेदार भी होता है। पंजाब किंग्स की जीत ने इस सीजन में उनके आत्मविश्वास को और भी मजबूत किया है।
Discussion about this post