1. हार्ट अटैक से दरोगा की मौत, पुलिस महकमे में शोक गाजियाबाद पुलिस लाइन में तैनात दरोगा सत्यपाल सिंह का शनिवार सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत पर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मूल रूप से शामली के ऊन गांव निवासी सत्यपाल पुलिस लाइन में परिवार सहित रह रहे थे।
2. मेरठ गैंग गाजियाबाद में कर रहा था गोकशी, मुठभेड़ में दो तस्करों के पैर में गोली गाजियाबाद पुलिस ने शुक्रवार रात मोदीनगर-निवाड़ी क्षेत्र में चल रहे गोकशी रैकेट का भंडाफोड़ किया। मुठभेड़ के दौरान चार गौतस्कर पकड़े गए, जिनमें से दो को पुलिस ने दौड़ाकर पैर में गोली मारी। उनके पास से गोकशी के उपकरण और एक कार बरामद हुई है।
3. ऑटो में बिठाकर करते थे लूट, दो बदमाश गिरफ्तार सिहानी गेट थाना पुलिस ने ऑटो लूट गैंग का पर्दाफाश किया है। आरोपी चेतन शर्मा और सचिन ऑटो में अकेली सवारियों को बैठाकर सुनसान इलाकों में ले जाकर मोबाइल, लैपटॉप और कैश लूटते थे। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध ऑटो को पकड़ा, जिससे केस का खुलासा हुआ।
4. हनुमान जयंती पर श्रद्धा की गूंज, भक्तों ने गाए कीर्तन चौपला बाजार स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती की धूम रही। भक्ति संगीत और कीर्तन में झूमते भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और पूरा माहौल रामभक्ति में रंग गया।
5. अंडरवियर में नकल! बीपीएड छात्र की करतूत का भंडाफोड़ एमएमएच कॉलेज में बीपीएड के एक छात्र को परीक्षा में अंडरवियर में छुपाकर लाए गए नकल के पर्चों के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया। छात्र ने पानी की बोतल और अंडरवियर में कुल दस पर्चियां छिपा रखी थीं, जिनसे उसने छह उत्तर भी लिख डाले थे। कॉलेज प्रशासन ने पूरी रिपोर्ट यूनिवर्सिटी को भेज दी है।
Discussion about this post