1. सड़क हादसे में महिला की दर्दनाक मौत गाजियाबाद में तड़के एक महिला की सड़क पार करते वक्त कार की चपेट में आकर मौत हो गई। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने कार जब्त कर ली है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
2. ट्रेन में शराब तस्करी करते दबोचा गया शातिर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने शुक्रवार को एक शातिर शराब तस्कर को धर दबोचा। आरोपी के बैग से अरुणाचल प्रदेश में बनी 50 पव्वे शराब बरामद हुई। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह पहले भी इसी तरह कई बार तस्करी कर चुका है और हर खेप में उसे दोगुना मुनाफा मिलता था।
3. गर्मी के बाद राहत की बारिश, लेकिन बिजली गुल गुरुवार शाम मौसम ने अचानक करवट ली। तेज आंधी और बारिश ने गर्मी से बेहाल लोगों को राहत तो दी, लेकिन कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए, जिससे बड़े पैमाने पर बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक बादल छाए रह सकते हैं।
4. दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने किया बरी, मां के 29 जेल विज़िट बने वजह एक हैरान करने वाले केस में कोर्ट ने दुष्कर्म के आरोपी युवक को बरी कर दिया। आरोप था कि युवक ने एक युवती के साथ दुष्कर्म किया, लेकिन ट्रायल के दौरान सामने आया कि पीड़िता की मां आरोपी से जेल में 29 बार मिल चुकी है। बचाव पक्ष ने इसे कोर्ट में प्रमुख सबूत के तौर पर पेश किया, जिस पर कोर्ट ने अभियोजन को दोष सिद्ध करने में विफल मानते हुए आरोपी को दोषमुक्त करार दिया।
Discussion about this post