1. बारिश से मिली राहत, पारा लुढ़का गुरुवार शाम आई बारिश से गाजियाबाद और आसपास के क्षेत्रों में गर्मी से राहत मिली। बीते चार दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में हल्की बारिश की संभावना जताई है, जिससे तापमान और गिर सकता है।
2. करंट से गई 3 गायों की जान, खोड़ा में हंगामा मौसम का बदला मिजाज गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में तीन गायों के लिए जानलेवा साबित हुआ। बारिश के बाद ट्रांसफार्मर में आए करंट की चपेट में आकर तीन गौवंश की मौत हो गई। घटना से नाराज़ गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले एक गाय करंट की चपेट में आई, और उसे बचाने आई दो अन्य गायें भी उसकी लपेट में आ गईं। इस घटना ने बिजली विभाग की लापरवाही को उजागर कर दिया है।
3. रील बनाते वक्त चली गोली, छात्र घायल साहिबाबाद के आईटीएस कॉलेज के बीसीए द्वितीय वर्ष के छात्र अनमोल चौधरी के हाथों रील बनाते समय हादसतन गोली चल गई। यह गोली उसके दोस्त ऋषभ चौधरी के कंधे में जा लगी। घायल छात्र को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि अनमोल मौके से फरार हो गया। बाद में पुलिस ने उसे राजनगर एक्सटेंशन स्थित हाई एंड पैराडाइज सोसायटी से गिरफ्तार कर लिया। यह घटना सोशल मीडिया ट्रेंड के खतरनाक प्रभाव की एक और मिसाल है।
4. मानसिक तनाव में प्रॉपर्टी डीलर ने की आत्महत्या लोनी के पावी सादकपुर क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर जावेद ने गुरुवार सुबह खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार, जावेद पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच कर रही है। यह घटना बताती है कि मानसिक स्वास्थ्य की अनदेखी कितनी घातक हो सकती है।
Discussion about this post