प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 50वें दौरे पर पहुंचे। यह दौरा विकास की बड़ी सौगातों के साथ-साथ कानून व्यवस्था को लेकर कड़े संदेश देने वाला भी रहा। पीएम मोदी ने जहां 3884 करोड़ रुपये की 44 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, वहीं हाल ही में हुई एक दिल दहला देने वाली दुष्कर्म की घटना पर भी गंभीर चिंता जताई।
पीएम मोदी ने ली रेप केस की जानकारी, दिए कड़े निर्देश एयरपोर्ट पर उतरते ही प्रधानमंत्री ने वाराणसी के पुलिस आयुक्त, मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी से सीधे मुलाकात कर शहर में हाल ही में घटित बलात्कार की घटना की पूरी जानकारी ली। 19 वर्षीय युवती के साथ 23 आरोपियों द्वारा 9 दिनों तक किए गए सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। पीएम ने इस मामले में दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए ठोस और व्यापक कदम उठाने के निर्देश दिए।
अब तक 9 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और शेष की तलाश तेज़ी से जारी है। प्रधानमंत्री ने प्रशासन को यह स्पष्ट संकेत दिया कि कानून व्यवस्था में कोई भी चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
3884 करोड़ की योजनाएं, काशी को विकास की सौगात पीएम मोदी ने अपने दौरे के दौरान वाराणसी को 3884 करोड़ रुपये की योजनाओं का तोहफा दिया। इनमें 1629 करोड़ की 19 योजनाओं का लोकार्पण और 2255 करोड़ की 25 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। कुछ प्रमुख योजनाएं निम्नलिखित हैं:
NH-31 टनल परियोजना (650 करोड़ रुपये)
मडुआडीह और भिखाड़ीपुर फ्लाईओवर का शिलान्यास
GI टैग प्राप्त उत्पादों के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट वितरण
70 वर्ष से अधिक आयु के आयुष्मान लाभार्थियों को कार्ड वितरण
जनसभा और जनता से जुड़ाव सेवापुरी विधानसभा के मेहंदीगंज में आयोजित विशाल जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि काशी केवल आध्यात्मिक नगरी ही नहीं, अब विकास की भी मिसाल बन चुकी है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर पूर्वांचल को एक नया रूप देने में जुटी है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए वाराणसी में 4,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए। सुरक्षा के लिए जमीन से लेकर आसमान तक चाक-चौबंद व्यवस्था की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी खुद तैयारियों की कमान संभाली और सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए।
Discussion about this post