1. पब्लिक प्लेसेज़ पर शराबखोरी पर सख्ती गाजियाबाद पुलिस ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए गुरुवार को एक विशेष अभियान चलाया। तीनों पुलिस जोन में महज तीन घंटे के भीतर 546 लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते पकड़ा गया। सभी के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई नशाखोरी से जुड़े अपराधों को रोकने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।
2. दिल्ली व्यापारी से लूट का पर्दाफाश लोनी बॉर्डर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दिल्ली के एक व्यापारी से हुई लूट का खुलासा कर दिया। जेल से आरोपी को लाकर पूछताछ की गई, जिसके आधार पर पुलिस ने 5.25 लाख रुपये नकद और एक स्कूटी बरामद की। पुलिस की सतर्कता और प्रभावी कार्यप्रणाली से व्यापारिक समुदाय को राहत मिली है।
3. मौसम ने ली करवट, गर्मी से मिली राहत गुरुवार को गाजियाबाद में मौसम ने अचानक करवट ली। दिन भर बादल छाए रहे और शाम साढ़े छह बजे तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। अधिकतम तापमान एक डिग्री गिरकर 38°C हो गया, जबकि न्यूनतम तापमान 22°C पर स्थिर रहा। तेज हवा और बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन धूल भरी हवाओं से आंखों में जलन की शिकायतें भी सामने आईं।
4. साहिबाबाद में चोरों का दुस्साहस, थाने के सामने दो दुकानों में सेंध साहिबाबाद थाना क्षेत्र के श्यामपार्क मेन में गौरव मेडिकोज और गोयल बुक डिपो को चोरों ने निशाना बनाया। गौरव मेडिकोज से 7,000 रुपये की नकदी चोरी हो गई, जबकि पास की बुक डिपो में ताले तोड़े जाने के बावजूद शोर मचने पर चोर भाग निकले। यह वारदात थाने के बिलकुल सामने हुई, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
अपडेट्स के लिए जुड़े रहें – गाजियाबाद की हर हलचल अब आपकी नजरों के सामने!
Discussion about this post