1. सीजीएसटी इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार गाजियाबाद में सीबीआई ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सीजीएसटी इंस्पेक्टर विवेक कुमार सिंह को ₹6,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। व्यापारी अरमान अली से जीएसटी नंबर दिलाने के नाम पर घूस की मांग की गई थी। पहले ही मामले में बिचौलिया अभिषेक स्वामी को जेल भेजा जा चुका है। इंस्पेक्टर को विशेष कोर्ट में पेश किया गया।
2. गोमती एक्सप्रेस का इंजन फेल, यात्री बेहाल दिल्ली से लखनऊ जा रही गोमती एक्सप्रेस (12420) को गाजियाबाद जंक्शन पर तकनीकी खराबी के चलते रोकना पड़ा। इंजन फेल हो जाने से ट्रेन करीब डेढ़ घंटे तक प्लेटफॉर्म पर खड़ी रही, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। बाद में दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को रवाना किया गया।
3. दो करोड़ के नलकूप, फिर भी गंदा पानी विकास की बड़ी योजनाओं के बावजूद गाजियाबाद के विजयनगर और कैलाभट्ठा क्षेत्र में जल संकट गहराया हुआ है। दो करोड़ रुपये की लागत से बने पांच नलकूपों में से दो से पानी नहीं आ रहा, जबकि तीन नलकूप गंदा और बालूयुक्त पानी उगल रहे हैं। स्थानीय लोग स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं।
4. एमएमजी अस्पताल की लिफ्ट में फंसा कर्मचारी गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल में गुरुवार शाम एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली, जब रसोई विभाग का कर्मचारी अस्पताल की लिफ्ट में आधे घंटे तक फंसा रहा। महिला वार्ड में खाना बांटकर लौटते समय लिफ्ट बंद हो गई। बदहवास कर्मचारी को चाबी मंगवाकर बाहर निकाला गया।
Discussion about this post