1. फैक्ट्री में लगी आग, बाल-बाल बचे मजदूर गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में उस वक्त हड़कंप मच गया जब इंडो इंडिया नामक थैला निर्माण फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने के लिए 6 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजना पड़ा। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है। राहत की बात यह रही कि समय रहते सभी कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए।
2. तेज रफ्तार ने छीनी दो जिंदगियां तेज रफ्तार एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। बुधवार देर रात हापुड़ रोड स्थित कलेक्ट्रेट परिसर के पास एक तेज़ रफ्तार कार नियंत्रण खो बैठी और ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में जाकर पेड़ से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में अवंतिका पुरम निवासी अर्जुन चौहान (26) और आयुष कुमार (24) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं।
3. मौसम ने बदला करवट, गर्मी से मिली कुछ राहत गाजियाबाद में बुधवार रात चली तेज हवाओं ने गर्मी से राहत दी। दिन में जहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, वहीं रात के समय ठंडी हवाओं ने मौसम को सुहाना बना दिया। मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार को भी आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और तेज हवाएं चलने की संभावना है।
4. किसान आंदोलन ने पकड़ा जोर, आत्मदाह की चेतावनी गाजियाबाद के वेव सिटी इलाके में किसान आंदोलन ने नया मोड़ ले लिया है। 17 मार्च से धरने पर बैठे किसानों को पुलिस द्वारा जबरन हटाने की कोशिश की गई, जिसके बाद विवाद गहरा गया। देर रात कुछ महिलाओं समेत अन्य लोगों ने धरनास्थल पर पहुंचकर विरोध जताया। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे आत्मदाह जैसे कदम उठाने को मजबूर होंगे।
Discussion about this post