1. मोदीनगर पालिका का बड़ा फैसला – 160 करोड़ का बजट पास, स्वच्छता को मिले 30 करोड़ मोदीनगर नगर पालिका परिषद ने नए वित्तीय वर्ष के लिए 160 करोड़ रुपये का बजट पास कर दिया है। इसमें 30 करोड़ रुपये खासतौर पर स्वच्छता अभियानों पर खर्च किए जाएंगे। यह फैसला पालिकाध्यक्ष विनोद वैशाली की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में लिया गया। अधिशासी अधिकारी नरेंद्र मोहन मिश्र ने बैठक का संचालन किया।
2. गाजियाबाद में अब पार्किंग महंगी – 6 घंटे पर लगेगा चार्ज, दरें दोगुनी शहर में पार्किंग चार्ज अब 12 घंटे की बजाय 6 घंटे के हिसाब से वसूला जाएगा। नई दरों के तहत दुपहिया वाहनों के लिए 20 रुपये और चार पहिया वाहनों के लिए 40 रुपये शुल्क लगेगा। नेहरू नगर, चमड़ा पैठ बाजार, आरटीओ ऑफिस और पुरानी सब्जी मंडी की पार्किंग का टेंडर नई दरों पर एक साल के लिए जारी किया गया है।
3. सड़क पर हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल – आरोपियों पर मुकदमा विजयनगर थाना क्षेत्र के प्रताप विहार में आंबेडकर पार्क के पास युवकों ने सड़क पर मारपीट और हवाई फायरिंग की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने चार नामजद और कुछ अज्ञात लोगों पर बीएनएस की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी विकास और टीटू से तमंचा बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
4. यूपी पुलिस की बैडमिंटन टीम कोच्चि रवाना – ऑल इंडिया मीट में दिखाएगी दमखम गाजियाबाद से 20 खिलाड़ियों और कोच की टीम कोच्चि में आयोजित होने वाली ऑल इंडिया पुलिस बैडमिंटन मीट में भाग लेने के लिए रवाना हो गई है। 11 से 15 अप्रैल तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में देशभर की 54 टीमें हिस्सा लेंगी। यूपी पुलिस की टीम शानदार प्रदर्शन को तैयार है।
गाजियाबाद से जुड़ी हर जरूरी खबर के लिए जुड़े रहें!
Discussion about this post